CTET 2019 Admit Card: अभी तक नहीं जारी हुआ है CTET 2019 का एडमिट कार्ड, 8 दिसंबर को है परीक्षा
एडमिट कार्ड बोर्ड के वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे. यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरना होगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड को लेकर सीबीएसई ने इस संबंध में जानकारी दी है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि बोर्ड की ओर से मंगलवार को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीटीईटी के शेड्यूल के मुताबिक नवंबर के तीसरे हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी किए जाने हैं. हालांकि डेट नहीं बताया गया है. बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा अगले महीने 8 दिसंबर को आयोजित होगी.
एडमिट कार्ड बोर्ड के वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे. यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरना होगा.
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को परीक्षा से 90 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना है. बाद में पहुंचने पर उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: CTET एडिमट कार्ड बाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लिंक खुलते ही रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
स्टेप 5: अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट करवाकर रख लें और परीक्षा के दिन अपने साथ जरूर ले जाएं.
यूपी बोर्ड ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी की, दो चरणों में होगा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI