CTET Answer Key 2019: सीबीएसई सीटेट आंसर की इस डेट को सकती है जारी, ऐसे करें चेक
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 8 नवंबर 2019 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटेट यानी सीटीईटी एग्जाम आयोजित किया. अब इसकी आंसर की जारी करने को लेकर एक जानकारी सामने आई है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 8 दिसंबर, 2019 को आयोजित की थी. परीक्षा खत्म होने के बाद अब उम्मीदवार आंसर की का इंतजार कर रहे हैं. उन स्टूडेट्स के लिए अच्छी खबर है. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक CBSE के एक अधिकारी ने कहा कि सीटीईटी आंसर की 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच जारी की जाएगी.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट यानी सीटीईटी परीक्षा आयोजित की थी. सीबीएसई सीटेट परीक्षा लगभग 3,000 केंद्रों पर आयोजित की गई थी इस एग्जाम में 24 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए.ओएमआर शीट और सीटीईटी आसंर की को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा.
वेबसाइट के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि सीटेट 2019 की आंसर की जारी करने के लिए 23 दिसंबर से 25 दिसंबर की तारीख तय की गई है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल रूप से CTET परीक्षा की आंसर की और रिजल्ट जारी करने की डेट का कोई ऐलान नहीं किया गया है. वेबासइट की खबर के मुताबिक अधिकारी ने उम्मीदवारों से सीटीईटी आंसर की पर आगे के अपडेट की प्रतीक्षा करने के लिए भी कहा है.
सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की जारी करने के बारे में एक सार्वजनिक नोटिस जारी करेगा. उम्मीदवार आंसर की के जरिए अपने प्रश्न पत्र का मिलान कर पाएंगे. आंसर की ऑफिशियल सीटीईटी वेबसाइट पर जारी की जाएगी. CTET परीक्षा ओएमआर-आधारित मोड में आयोजित की जाती है.
CBSE CTET 2019 Steps to check the answer key: सीबीएसई सीटेट आंसर की चेक करने के लिए स्टेप्स
1: आधिकारिक वेबसाइट यानी ctet.nic.in पर जाएं 2: मुखपृष्ठ पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो कहता है कि "CBSE CTET 2019 आंसर की' 3: एक नया पृष्ठ दिखाई देगा 4: लिंक पर क्लिक करें और आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI