केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की वैधता या वैलिडिटी बढ़ा दी. बता दें कि CTET सर्टिफिकेट अब जीवन भर यानी लाइफ टाइम के लिए मान्य होगा. बोर्ड की ओर से जारी इश्यू के मुताबिक पहले यह सर्टिफिकेट 7 साल के लिए वैध होता था.
जीवन भर के लिए वैध रहेगा CET सर्टिफिकेट
नए नियमों के अनुसार, "नियुक्ति के लिए टीईटी क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट की वैलिडिटी पीरियड जब तक कि उपयुक्त सरकार द्वारा अन्यथा अधिसूचित नहीं किया जाता है तब तक जीवनभर के लिए वैध रहेगा."रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के नोटिस के अनुरूप यह फैसला लिया गया है.
NCTE ने पत्र संख्या NCTE -Reg1011/78/2020-US(Regulation)-HQ/99954-99992 दिनांक 09.06.2021 के माध्यम से वैधता अवधि को जीवन भर के लिए बढ़ाने के अपने निर्णय के बारे में सभी को सूचित किया. नियमों के क्लॉज को अपडेट किया गया था.
साल में दो बार आयोजित की जाती है CET सर्टिफिकेट परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई हर साल सीटीईटी परीक्षा आयोजित करती है. टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट केंद्र सरकार के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक टीचिंग के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी होता है. ये परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है. जुलाई और दिसंबर में. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा साल में दो बार सीटीईटी का आयोजन किया जाता है. सीटेट के पेपर-1 में शामिल होने वाले उम्मीदवार प्राइमरी कत्राओं (1-5 कक्षा) तक पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं. वहीं पेपर-2 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) तक पढ़ाने के लिए एलिजिबल होते हैं.
ये भी पढ़ें
अगस्त में हो सकती है JEE Mains की लंबित परीक्षा, जानिए कब तक हो सकते हैं NEET एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI