CTET 2022 : इंतजार खत्म दिसंबर से शुरू होंगे सीटेट परीक्षा, ये है महत्वपूर्ण तिथि
CTET Dec 2022 Notification : सीटीईटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन के लिए कर दी गई है. सीटीईटी का आयोजन दिसंबर माह में सीबीटी मोड में 20 भाषाओं में होगा.
![CTET 2022 : इंतजार खत्म दिसंबर से शुरू होंगे सीटेट परीक्षा, ये है महत्वपूर्ण तिथि CTET Dec 2022 Notification Registration begins on October 31 at ctet.nic.in CTET 2022 : इंतजार खत्म दिसंबर से शुरू होंगे सीटेट परीक्षा, ये है महत्वपूर्ण तिथि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/a2b8dd702dd5e7fd93e67e36789189ec_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CTET 2022 : सीटेट परीक्षा दिसंबर 2022 से शुरू होंगी और जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएंगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) आज, 20 अक्टूबर 2022 को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2022 की आवेदन प्रक्रिया की तिथि जारी कर दी है, जिसका उम्मीदवारों बेसब्री से इंतजार था.
सरकारी स्कूलों में टीचर बनना चाह रहे युवा सीटीईटी के 16वें संस्करण की इस परीक्षा के लिए 31 अक्टूबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 24 नवंबर 2022 रात 11:59 बजे तक सीटीईटी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2022 है. सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2022-जनवरी 2023 में कंप्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित होगी. जल्द ही सीटीईटी का विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर पढ़ें.
जानें आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी - एक पेपर के लिए 1000 रुपये, दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवार - एक पेपर के लिए 500 रुपये,दोनों पेपर के लिए 600 रुपये
आजीवन होगी मान्यता
आपको बता दें कि सीटीईटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन के लिए कर दी गई है. सीटीईटी का आयोजन दिसंबर माह में सीबीटी मोड में 20 भाषाओं में होगा. सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे. जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
UGC NET 2022 Answer Key 2022: NTA ने जारी की UGC NET 2022 परीक्षा की Answer Key, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)