CBSE CTET का रिजल्ट 2019 जारी, ऐसे करें चेक ctet.nic.in
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट यानी ctet.nic.in पर प्रकाशित किया गया है. उम्मीदवार जो अपने CTET रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं.
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. CBSE CTET 2019 दिसंबर परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 8 दिसंबर 2019 को किया गया था. इससे पहले सीबीएसई सीटीईटी 2019 दिसंबर आंसर की 23 दिसंबर को जारी की गई थी. 28 लाख से अधिक उम्मीदवार CTET दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. अब सीटीईटी 2019 दिसंबर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल कुल 5 42, 285 उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा पास की है.
CTET रिजल्ट 2019 की घोषणा इस बार 19 दिनों के रिकॉर्ड समय में की गई है. उम्मीदवार जो CTET दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे बताए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं.
How TO Check CBSE CTET December 2019 result Steps to check - सीटीईटी दिसंबर 2019 का रिजल्ट ऐसे करें चेक स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. स्टेप 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जो कहता है कि CTET परिणाम दिसंबर 2019. स्टेप 3: एक नया पृष्ठ दिखाई देगा. स्टेप 4: अपना रोल नंबर दर्ज करें. स्टेप 5: आपका CTET परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
अब आगे क्या करें उम्मीदवार जिन उम्मीदवारों ने CTET परीक्षा पास की है, उन्हें अपने CTET पात्रता प्रमाणपत्र और मार्कशीट का इंतजार करना होगा. हालांकि, जो लोग परीक्षा पास करने में असफल रहे हैं, उन्हें आशा नहीं खोनी चाहिए. सीटीईटी 2020 की अधिसूचना सीबीएसई द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएगी. अगली CTET परीक्षा जुलाई 2020 में आयोजित होने की उम्मीद है. असफल उम्मीदवारों को अगले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
MDNIY में योगा इंस्ट्रक्टर, लैब असिस्टेंट, एलडीसी आदि के पदों पर भर्ती, 45 दिनों के अन्दर करें आवेदन