CTET July Exam 2020 के लिए कल यानी 2 मार्च को है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई एग्जाम के लिए CTET 2020 रजिस्ट्रेशन कल यानी 2 मार्च 2020 को बंद हो जाएगा. जो उम्मीदवार CTET परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई 5 जुलाई 2020 को सीटीईटी परीक्षा आयोजित करेगा.
CTET July Exam 2020: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट, जुलाई परीक्षा के लिए CTET 2020 रजिस्ट्रेशन कल बंद हो जाएगा. सीटीईटी परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन भरने और रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी जाती है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई 5 जुलाई, 2020 को सीटीईटी परीक्षा आयोजित करेगा. ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 2 मार्च 2020 को रात 23:59 बजे तक खुला रहेगा. तारीख आगे बढ़ने को लेकर कोई अपडेट नहीं है. सीटीईटी 2020 के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार योग्य हैं वह ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर फीस जमा करा सकते हैं. शुल्क का भुगतान करने की सुविधा 5 मार्च 2020 तक ctet.nic.in पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवार 5 मार्च को दोपहर 3:30 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
CTET 2020 July exam How to Apply - सीटीईटी 2020 जुलाई परीक्षा ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें “CTET जुलाई 2020 के लिए आवेदन पत्र” लिखा हो
3. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
4. यदि आप एक नए यूजर हैं, तो अपने आप को register करें और लॉग इन पेज पर वापस जाएं
5. डिस्प्ले स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा
6. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
7. ई-चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
9. भविष्य के संदर्भ के लिए उस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
शुल्क भुगतान के लिए फाइनल वेरिफिकेशन 6 मार्च तक किया जाएगा. सीटीईटी 2020 के लिए एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे. परीक्षा 5 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. कक्षा I से 5 के लिए पेपर I को 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए पेपर II के लिए परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
KPSC लाया है 12वीं पास के लिये सुनहरा मौका, जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकाली 1279 वैकेंसीज़
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI