CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका है. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी पीजी (CUET PG) के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म आज भर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फीस 11 जुलाई तक ही भरा जा सकता है.  इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म (CUET PG Registration 2022) करेक्शन विंडो 12 जुलाई से एक्टिव हो जाएगी और 14 जुलाई तक रात 11:50 तक एक्टिव रहेगी. 


जानकारी के अनुसार CUET-PG के स्कोर के द्वारा देश के 66 केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central Universities) के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा. साथ ही कई राज्यों के विश्वविद्यालयों, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय भी इसके माध्यम से एडमिशन देंगे.


जानें आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है. सामान्य वर्ग के छात्रों को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 800 रुपये के शुल्क का भुगतान करना है. जबकि EWS, OBC, SC और ST वर्ग के छात्रों प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 550 रुपये का भुगतान होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस परीक्षा से जुड़ी अपडेट के लिए एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in/ चेक करते रहें.


ऐसे करें आवेदन



  • छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद “CUET(PG)-2022 के लिए पंजीकरण” पर क्लिक करें.

  • अब छात्र पंजीकरण करें.

  • इसके बाद छात्र आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में छात्र भविष्य के लिए आवेदन पत्र के फाइनल पेज का प्रिंट आउट ले लें.


इसे भी पढ़ें.


CUET PG 2022: सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन करने की कल हैं अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन


​​GRSE Jobs 2022: जीआरएसई में 50 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI