सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली इन पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई
CUK Bharti 2023: कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 50 पद पर वैकेंसी निकाल है. जिसके लिए उम्मीदवार 17 अप्रैल तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
CUK Jobs 2023: कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट cuk.ac.in पर जाना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल है. जबकि हार्ड कॉपी सबमिट करने की लास्ट डेट 25 अप्रैल तय की गई है.
अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान कुल 50 रिक्ति पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इनमें से 18 प्रोफेसर और 32 एसोसिएट पद शामिल हैं. ये अभियान इतिहास और पुरातत्व, मनोविज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक कार्य, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, शिक्षा और कानून जैसे विभागों में भर्ती के लिए चल रहा है.
योग्यता
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिग्री, पीजी और पीएचडी होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव होना चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये के शुल्क का ही भुगतान करना होगा. वहीं, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि के जरिए करना होगा.
यहां भेजें हार्ड कॉपी
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा और उसे रजिस्ट्रार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक, कदगांची, अलंद रोड, कालाबुरागी जिला 585367 के पते पर भेजना होगा.
यह भी पढ़ें- आयुर्वेद विभाग में निकली कई पद पर भर्तियां, 47 हजार मिलेगी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI