राजस्थानः CURAJ Recruitment 2020: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ने 48 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक  उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में समय रहते आवेदन कर दें. सीयूआरएजे के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि है 10 अप्रैल 2020. इस तारीख को शाम के पांच बजे तक एप्लीकेशन भर सकते हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी जिसके साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लगे हों, राजस्थान यूनिवर्सिटी के ऑफिस पहुंचानी है. हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2020 है यानी ऑनलाइन आवेदन करने के सात दिन के अंदर हार्ड कॉपी भी बताये पते पर पहुंच जानी चाहिये. इसके लिये बेहतर होगा कि रजिस्टर्ड डाक का ही उपयोग करें.


वैकेंसी विवरण –


सीयूआरएजे में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


डिप्टी लाइब्रेरियन: 01 पद


सिस्टम एनालिस्ट: 01 पद


सूचना वैज्ञानिक: 01 पद


चिकित्सा अधिकारी (महिला): 01 पद


निजी सचिव: 04 पद


वरिष्ठ तकनीकी सहायक: 04 पद


सहायक: 01 पद


नर्सिंग ऑफिसर: 01 पद


जूनियर अनुवादक: 01 पद


तकनीकी सहायक: 04 पद


सांख्यिकीय सहायक: 01 पद


प्रयोगशाला सहायक: 03 पद


कुक: 01 पद


रसोई परिचर: 01 पद


प्रयोगशाला परिचर: 05 पद


ड्रेसर: 01 पद


फार्मासिस्ट: 01 पद


यूडीसी: 05 पद


हिंदी टाइपिस्ट: 06 पद


ड्राइवर: 01 पद


एमटीएस: 02 पद


लाइब्रेरी अटेंडेंट: 02 पद


शैक्षिक योग्यता –


सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता पद के हिसाब से भिन्न है. इसके विषय में अलग – अलग और विस्तार से जानकारी के लिये राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.curaj.ac.in पर जा सकते हैं.


कैसे करें आवेदन –


जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं इन पदों के लिये ऑनलाइन अप्लाई करना है. अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म साथ में सभी जरूरी दस्तावेज और उनकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज भी यूनिवर्सिटी ऑफिस पहुंचानी है. यह सारा काम अंतिम तारीखों के पहले करना है. बाकी आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI