CURAJ Recruitment 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (CURAJ) में कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, ऑडिट ऑफिसर और जिम ट्रेनर आदि के पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इनके लिए अप्लाई करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 47 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन पहले ऑनलाइन करना है उसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी तय पते पर भेजनी है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग पद पर भारतीय नागरिकों के साथ ही प्रवासी नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं. दोनों ही कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए सीयूआरएजे की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – curaj.ac.in
ये है लास्ट डेट
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 03 दिसंबर 2022 है. ये अंतिम तारीख, हार्ड कॉपी तय पते पर पहुंचाने की है. पहले ऑनलाइन अप्लाई करें और फिर फॉर्म डाउनलोड करके यूनिवर्सिटी के पते पर लास्ट डेट के पहले भेज दें.
वैकेंसी डिटेल
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में निकले पदों का विवरण इस प्रकार है.
प्रोफेसर – 15 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 12 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 18 पद
इंटर्नल ऑडिट ऑफिसर – 1 पद
जिम ट्रेनर – 1 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
सीयूआरएजे की इन वैकेंसी के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
कितना है आवेदन शुल्क
इन पदें पर अप्लाई करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 1500 रुपए देने होंगे. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. इन पदों पर चयनित होने पर बढ़िया सैलरी मिलेगी.
इस पते पर भेजें आवेदन
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट निकालकर उसमें सारे डाक्यूमेंट्स लगाकर उसकी हार्ड कॉपी अंतिम तारीख के पहले रजिस्ट्रार (भर्ती सेल), राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, एनएच - 8, बंदरसिंदरी, किशनगढ़, जिला - अजमेर, 305817 (राजस्थान) के पते पर भेज दें.
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में CHO पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI