Custom Department Recruitment 2023: कस्टम विभाग में नौकरी चाहते हैं तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां टैक्स असिस्टेंट और हवलदार के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इनके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होंगे. आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे बताए गए प्रारूप में भरना है, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स उसमें लगाने हैं और लास्ट डेट के पहले बताए गए पते पर स्पीड पोस्ट कर देना है. फॉर्म भेजने का पता हम नीचे साझा करेंगे.
यहां से पा सकते हैं जानकारी
कस्टम विभाग मुंबई के इन पद पर आवेदन ऑनलाइन नहीं होंगे लेकिन इस बाबत जारी नोटिस देखने और फॉर्म डाउनलोड करके भरने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है - mumbaicustomszone1.gov.in. यहीं से आप इन भर्तियों के लिए जारी हुआ नोटिस भी देख सकते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता वैकेंसी के मुताबिक है. टैक्स असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट पात्र हैं जिन्हें कंप्यूटर की जानकारी भी हो. हवलदार पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए एज लिमिट 18 से 27 साल तय की गई है. कैंडिडेट का स्पोर्ट्स में बढ़िया परफॉर्मेंस भी एक पात्रता है. आप डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.
लास्ट डेट और एड्रेस क्या है
इन पद पर आवेदन 1 नंवबर से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है. इस तारीख के पहले आपका फॉर्म कस्टम विभाग, मुंबई के ऑफिस पहुंच जाना चाहिए. एड्रेस ये है – असिस्टेंट/डिप्टी कमिशनर्स ऑफ कस्टम्स, पर्सोनेल एंड इस्टेबलिशमेंट सेक्शन, 8वीं मंजिल, न्यू कस्टम हाउस, बलार्ड इस्टेट, मुंबई – 400001. इन पद पर आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.
यह भी पढ़ें: UK की ये यूनिवर्सिटी दे रही है 10 लाख रुपये की स्कॉलरशिप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI