Jobs 2023: जूनियर स्टोरकीपर सहित कई पद पर निकली भर्ती, 81 हजार मिलेगी सैलरी
DAE Recruitment 2023: डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी ने 65 पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे.
DAE Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है. डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की ओर से कई पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट dae.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हो जाएगी जो कि 15 मई 2023 तक चलेगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 साल तय की गई है.
इस अभियान के जरिए DAE में कुल 65 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें जूनियर स्टोरकीपर सहित अन्य पद शामिल हैं. इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 60 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान / कॉमर्स में स्नातक या मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा पास होना चाहिए.
DAE Jobs 2023: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
DAE Jobs 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट एवं डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. लेवल-1 एग्जाम क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा, जिसका आयोजन जून 2023 के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा.
DAE Jobs 2023: कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.
DAE Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
DAE Jobs 2023: कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट dae.gov.in पर जाकर 22 अप्रैल 2023 से लेकर 15 मई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड जल्द जारी कर सकता है बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, इन साइट्स पर देख पाएंगे नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI