कोलकाताः Dakshin Dinajpur District Recruitment 2020: दक्षिण दिनाजपुर जिले ने रिसोर्स पर्सन के 204 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू के लिये 04 मार्च 2020 को उपस्थित हो सकते हैं. विलेज रिसोर्स पर्सन के इन पदों के लिये पात्रता दसवीं पास है. इन पदों के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.ddinajpur.nic.in. वेबसाइट पर ही एप्लीकेशन फॉर्म दिया हुआ है, जिसे कैंडिडेट्स को भरना है. सभी जानकारियां सही-सही और सावधानी से भरें क्योंकि कोई भी गलती होने पर आवेदन तुरंत निरस्त कर दिया जायेगा.


वैकेंसी विवरण –


दक्षिण दिनाजपुर जिले के रिसोर्स पर्सन पद पर निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है. ये ब्लॉकवाइज वैकेंसी का डिटेल है.


बालुरघाट - 31 पद
हिली - 12 पद
तपन - 26 पद
कुमारगंज - 30 पद
गंगारामपुर - 44 पद
बंशीहरी - 14 पद
हरिरामपुर - 23 पद
कुष्मंडी - 24 पद


अन्य जानकारियां –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास की हो. इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि कैंडिडेट संबंधित ग्राम पंचायत का निवासी हो. वहां का निवासी नहीं होने पर आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे. इसके साथ ही अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गयी है.


दक्षिण दिनाजपुर जिले के रिसोर्स पर्सन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ साक्षात्कार के लिये जाना है. योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए संबंधित ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, दक्षिण दिनाजपुर जिला, पश्चिम बंगाल के कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI