दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट 2020 के तहत दयाल सिंह कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 64 पदों पर आवेदन मांगे हैं, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में एप्लाई कर सकते हैं
दिल्लीः Dayal Singh College Delhi Recruitment 2020: दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 64 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. आवेदन करने की अंतिम तारीख है 07 मार्च 2020. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिये कॉलेज की वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.dsce.du.ac.in.
वैकेंसी विवरण –
दयाल सिंह कॉलेज में निकली वैकेसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
वाणिज्य: 17 पद
कंप्यूटर अनुप्रयोग: 03 पद
अर्थशास्त्र: 06 पद
अंग्रेजी: 13 पद
हिंदी: 08 पद
इतिहास: 06 पद
राजनीति विज्ञान: 08 पद
संस्कृत: 01 पद
तमिल: 01 पद
ईवीएस: 01 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री पास की हो या इसके समकक्ष किया हो. इसके साथ ही डॉक्ट्रेट या पीएचडी होना भी आवश्यक है. पात्रता के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये कॉलेज की वेबसाइट देखी जा सकती है.
कैसे करें आवेदन –
इन पदों पर आवेदन करने के लिये www.colrec.du.dc.in नाम की साइट पर जायें. यहां एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध है, जिसे भरना है. इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को 57,700 से लेकर 1,82,400 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी. अगर बात आवेदन शुल्क की करें तो इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. यहां यह भी ध्यान रहे कि एक बार जमा होने के बाद किसी भी सूरत में फीस वापस नहीं होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI