DDA Recruitment 2020: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) में कई पदों पर भर्ती निकली हुई है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह अंतिम तारीख से पहले आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से डीडीए में 629 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
ये भर्तियां डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम), असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग), डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग), असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम), प्लानिंग असिस्टेंट, एसओ हॉर्टिकल्चर, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, सर्वेयर, पटवारी, माली, सीनियर लॉ ऑफिसर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट समेत अन्य पोस्ट के लिए निकली हैं. इस जॉब के लिए 10वीं पास उम्मीदवार से लेकर डिग्री धारक तक अप्लाई कर सकते हैं.
डीडीए भर्ती 2020: आवेदन ऐसे भरें
1. उम्मीदवारों को डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए
2. उस लिंक पर जाएं जो DDA डायरेक्ट रिक्रूटमेंट 2020 लिखा हो
3. रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं और आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए अपना ईमेल आइडी और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
4. एप्लीकेशन फॉर्म पर जाएं और उसी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके उसे भरें
5. सभी विवरण भरें और फॉर्म जमा करने के लिए फीस का भुगतान करें
6. भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करें
डीडीए 2020 भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां
भर्ती अधिसूचना तिथि- 17 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 1 अप्रैल 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 15 मई 2020 (शाम 6:00 बजे)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-20 मई 2020 (शाम 6:00 बजे)
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर पदों की पूरी जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI