नई दिल्लीः DDA Recruitment 2020: ताजा सूचना के अनुसार दिल्ली विकास प्राधिकरण विभिन्न विभागों में उप निदेशक, सहायक निदेशक, सहायक लेखा अधिकारी, योजना सहायक, सर्वेयर, आशुलिपिक, पटवारी, माली और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित करने वाला है. इस बाबत अभी कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं आया है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस बाबत आधिकारिक नोटिस भी जारी हो जायेगा. इन पदों के लिये कक्षा बारहवीं पास से लेकर स्नातक पास तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इन वैकेंसीज़ के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये समय-समय पर डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
अन्य सूचनाएं –
डीडीए भर्ती 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन विंडो 23 मार्च से एक्टिव होगी और 22 अप्रैल 2020 तक एक्टिव रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार इस बीच में एप्लाई कर सकते हैं. अगर इन पदों के लिये आवेदन शुल्क की बात की जाये तो सामान्य श्रेणी को आवेदन करने के लिये 500 रुपये शुल्क देना होगा वहीं आरक्षित श्रेणी को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. हालांकि इन पदों के बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है फिर भी इनका वैकेंसी डिटेल इस प्रकार है.
वैकेंसी विवरण –
उप निदेशक (सिस्टम) - 2 पद
उप निदेशक (योजना) - 5 पद
सहायक निदेशक (सिस्टम) - 2 पद
सहायक निदेशक (योजना) - 5 पद
सहायक लेखाकार अधिकारी - 11 पद
वास्तुकला अधिकारी - 8 पद
योजना सहायक - 1 पद
अनुभाग अधिकारी (उद्यान) - 48 पद
सर्वेयर - 11 पद
आशुलिपिक ग्रेड, डी - 100 पद
पटवारी - 44 पद
जूनियर सचिवालय सहायक - 292 पद
माली - 100 पद
एक बार नोटीफिकेशन रिलीज़ हो जाने के बाद विस्तार से जानकारी दी जा सकती है. तब तक के लिये वेबसाइट देखते रहें. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.dda.org.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI