DDA Recruitment 2020: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) में डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, पटवारी, माली और कई अन्य पदों सहित विभिन्न रिक्तियों की भर्ती की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 629 रिक्तियां भरी जाएंगी. उम्मीदवार 23 मार्च से ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. डीडीए भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन लिंक जल्द सक्रिय हो जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे. लिंक सक्रिय होने का उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
डीडीए भर्ती 2020 अधिसूचना के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अधिसूचना: 23 मार्च 2020
डीडीए भर्ती 2020 अधिसूचना के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 22 अप्रैल 2020
डीडीए भर्ती 2020: 25 अप्रैल 2020 ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
वैकेंसी डिटेल्स:
डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम) - 2 पद
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर - 11 पद
आर्किटेक्चर ऑफिसर - 8 पद
डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) - 5 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम) - 2 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) - 5 पद
प्लानिंग असिस्टेंट - 1 पद
अनुभाग अधिकारी - 48 पद
सर्वेयर - 11 पद
स्टेनोग्राफर ग्रप डी - 100 पोस्ट
पटवारी - 44 पद
जूनियर सचिवालय सहायक - 292 पद
माली - 100 पद
DDA Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले पहले आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाएं.
2. होमपेज पर उपलब्ध DDA Recruitment 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
3. DDA Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
4. मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
6. भविष्य की जरूरत के लिए कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही लेटेस्ट अपडेट्स के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI