DDA Recruitment 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2022 है. 


वैकेंसी डिटेल्स 
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के 8 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 3 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी. 


शैक्षणिक योग्यता 
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है.  सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


जानें चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को GATE 2021 में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर 8 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


जानें आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. 


​​JSSC Admit Card 2022: नर्स भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा


JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI