DDC Delhi Group C Result 2021: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Delhi District Courts, DDC) ने ग्रुप सी प्रोसेस सर्वर रिक्तियां 2021 (Group C Process Server Vacancies 2021) का परिणाम जारी कर दिया है. डीडीसी दिल्ली ग्रुप सी भर्ती 2021 परीक्षा (DDC Delhi Group C Recruitment 2021 Exam) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार डीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट delhicourts.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 28 फरवरी 2021, 01 अगस्त 2021 और 08 अगस्त2021 को दो फेज में आयोजित की गई थी.


उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं...
1.
आधिकारिक वेबसाइट DDC.i.e.delhicourts.nic.in पर जाएं.
2. Recruitment सेक्‍शन पर क्‍ल‍िक करें.
3. यहां आपको दिये गए लिंक Result of Objective/MCQ test for the post of Peon/Orderly/Dak Peon, Chowkidar, Sweeper / Safai Karamchari (Post Code A-5) पर क्‍ल‍िक करना होगा.
4. उम्‍मीदवारों की सूची स्‍क्रीन पर आ जाएगी.
5. रिजल्‍ट (DDC Delhi Group C Result 2021) डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.


DDC ग्रुप C 2021 परीक्षा आयोजित हुई थी
पोस्ट कोड A-5 , ऑब्जेक्टिव या एमसीक्यू टेस्ट की तारीख 1 अगस्त 2021, ई एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि- 27 जुलाई 2021.
पोस्ट कोड- A-5, ऑब्जेक्टिव या एमसीक्यू टेस्ट की तारीख 8 अगस्त 2021, ई एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि- 3 अगस्त 2021.
पोस्ट कोड- A-6, ऑब्जेक्टिव या एमसीक्यू टेस्ट की तारीख 29 अगस्त 2021, ई एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि- 24 अगस्त 2021.


रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 417 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कार्यालय, प्रिंसिपल जज कार्यालय और फैमिली कोर्ट दिल्ली के कार्यालय में ग्रुप सी के 417 पदों पर भर्ती के लिए चलाया गया. 


ये भी पढ़ें:


DDC Group C Exam 2021 Date: ग्रुप C 2021 एग्जाम की तारीख घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल


SSC MTS Admit Card 2021: केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्र के लिए MTS परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI