DFCCIL Admit Card 2021: डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने जूनियर मैनेजर (Junior Manager) और एग्जीक्यूटिव (Executive) समेत 1075 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने DFCCIL के विभिन्न पदों की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बीते मार्च में कॉर्पोरेशन ने इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं. जो लोग इस परीक्षा में पास होंगे. उन्हें आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
यह है परीक्षा का शेड्यूल
कॉर्पोरेशन की तरफ से हाल ही में भर्ती परीक्षा का नोटिस जारी किया गया है. इसके मुताबिक परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आगामी 27, 28, 29 और 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगी. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वह कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये यहां नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करें.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाएं.
2. वहां दिए गए लिंक DFFCIL Admit Card पर क्लिक करें.
3. अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें.
4. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
5. उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
ऐसे देखें परीक्षा का सिलेबस
अगर आपने अब तक इस परीक्षा का सिलेबस नहीं देखा है, तो कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें. उसमें आपको भर्ती परीक्षा के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपने अब तक कोरोना वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो परीक्षा देने से पहले खुद का वैक्सीनेशन जरूर करा लें. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. इस बारे में आपको ज्यादा जानकारी एडमिट कार्ड में मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें
KEAM 2021: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एडमिट कार्ड 2021 जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI