10वीं 12वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली है भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
रक्षा मंत्रालय द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
रक्षा मंत्रालय ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर यानी 1 मई 2022 तक तय प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ के 4 पद और स्टेनो ग्रेड II के 1 पद पर भर्ती की जाएगी. मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार रुपये से 38 हजार 700 रुपये माह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा. वहीं, स्टेनो पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25 हजार 500 रुपये से 55 हजार 100 रुपये माह तक का वेतन दिया जाएगा.
जरूरी आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. स्टेनो पदों के लिए 12 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट या अधिक की स्पीड होनी चाहिए.
जरूरी जानकारी
पात्र अभ्यर्थी तय प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट्स अधिसूचना प्रदान किए गए पते पर तय समय के अंदर भेज दें. अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, 78 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
RBI ने जारी किया इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे देखें नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI