Delhi Cantonment Board Recruitment 2022: दिल्ली छावनी बोर्ड ने कुछ दिनों पहले एक अधिसूचना जारी कर कई पदों पर भर्ती करने फैसला लिया था. उस अधिसूचना (Notification) के अनुसार बोर्ड द्वारा मेडिकल स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के तहत 24 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इच्छुक अभ्यर्थी (Applicant) इन पदों के लिए 15 फरवरी तक आवेदन (Apply) कर सकते हैं.

​​आयु सीमा
स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष है और सीनियर रेजिडेंट के लिए ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष है.

​​शैक्षिक योग्यता और अनुभव
अधिसूचना (Notification) के अनुसार सीनियर रेजिडेंट पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक एमडी / स्नातकोत्तर डिप्लोमा या समकक्ष पूरा करना चाहिए. स्पेशलिस्ट के पद के लिए क्वालिफिकेशन मेडिसिन क्षेत्र में 3 से 5 साल का अनुभव आवश्यक है.

​​वेतन
मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 15600 से  39100 रुपये का भुगतान किया जाएगा, इसके साथ 6600 रुपये का जीपी भी दिया जाएगा. वहीं, सीनियर रेजिडेंट को 1,37,791 रुपये प्रति माह और सुपर स्पेशलिस्ट को 1500 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

​​चयन प्रक्रिया
आवेदकों को योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

​​इस प्रकार करें आवेदन



  • दिल्ली छावनी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर जाएं.

  • रिक्रूटमेंट पेज पर जाएं और जॉब नोटिफिकेशन पाएं.

  • इस पेज में दिए गए लिंक का उपयोग करें.

  • यह आपको एप्लिकेशन पेज पर ले जाएगा.

  • आवेदन भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.

  • आवेदन पत्र संबंधित पते पर भेजें.


UPJEE 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें


Job Alert: ​190 से अधिक पदों पर यहां होगी भर्ती, जल्द खत्म होगी आवेदन प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI