Delhi Cantonment Board Recruitment 2023: टीचर के पद पर नौकरी की तलाश है तो दिल्ली छावनी बोर्ड में भर्ती निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट टीचर के कुल 40 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की योग्यता रखते हों, वो जल्द से जल्द फॉर्म भर सकते हैं क्योंकि एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो गया है. इन पद के लिए आज यानी 22 फरवरी 2023 दिन बुधवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 मार्च 2023 है.


क्या है पात्रता


इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी क्लास पास की हो ये जरूरी है. साथ ही उसके पास दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट का सीबीएसई द्वारा आयोजित किए जाने वाली सीटीईटी परीक्षा पास होना भी जरूरी है.


अगर एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल्ड नोटिस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


अन्य जरूरी जानकारी


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कुछ समय में बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट एक से ज्यादा पद के लिए एप्लीकेशन न भेजें. किसी और माध्यम से रिसीव किए गए एप्लीकेशन या आधे भरे हुए एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होंगे और रिजेक्ट कर दिए जाएंगे.


आवेदन शुल्क कितना है


इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को delhi.cantt.gov.in नाम की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा.


मिलेगी इतनी सैलरी


सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने की 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. डिटेल देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: सातवीं, दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI