दिल्ली जल बोर्ड में निकले बंपर पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख कल, 12वीं पास और ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई
DJB Bharti 2023: इंटेलिजेंट कम्यूनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड ने दिल्ली जल बोर्ड के लिए बंपर भर्ती निकाली है. आवेदन की लास्ट डेट कल है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
Delhi Jal Board Recruitment 2023: दिल्ली जल बोर्ड में कुछ दिनों पहले बंपर भर्ती निकली थी. इन पद के लिए आवेदन पिछले काफी समय से चल रहा है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 10 मार्च 2023 है. ये भर्तियां इंटेलिजेंट कम्यूनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड ने निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मीटर रीडिंग और फील्ड सुपरवाइडर के पद भरे जाएंगे.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
दिल्ली जल बोर्ड के इन बंपर पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको आईसीएसआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – icsil.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 583 पद पर भर्ती की जाएगी.
वैकेंसी विवरण
कुल पद – 583
फील्ड सुपरवाइजर – 97 पद
मीटर रीडर – 486 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. मीटर रीडर पद के लए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
एज लिमिट
मीटर रीडर पज के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. फील्ड सुपरवाइजर पद क लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
इतनी मिलेगी सैलरी
मीटर रीडर पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 20,357 रुपये सैलरी मिलेगी. जबकि फील्ड सुपरवाइजर पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी 22,146 रुपये है.
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन उसका एज, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस आदि के बेस पर तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI