नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. दिल्ली मेट्रो ने एक्जीक्यूटिव और नॉन एक्जीक्यूटिव के 1896 खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. आप भी अगर दिल्ली मेट्रो में इन पदों पर काम करना चहते हैं तो आपको 26 फरवरी 2018 से पहले आवेदन करना होगा. ग्रेजुएट, गेट क्वालीफाई और डिप्लोमा की डिग्री हासिल कर चुके छात्र जॉब पाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
एलिजिबल कैंडिडेट्स DMRC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.delhimetrorail.com/ पर जाकर ऑनलाइन अवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक प्रिंट लेना होगा जिसे आप रेफरेंस को तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
होम पेज खुल जाने के बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर नज़र आ रहे CAREERS के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद खुली हुई स्क्रीन पर सीरियल नंबर के अनुसार विभिन्न पदों के सामने Click Here To Apply लिखा नज़र आएगा जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार अपने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
कैसा होगा सिलेक्शन प्रोसेस
एक्जीक्यूटिव ग्रेड के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को एक इंटरव्यू भी देना होगा. बता दें कि आखिर में कैंडिडेट्स से फिटनेस के लिए एक मेडिकल प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा.
वहीं नॉन एक्जीक्यूटिव पोस्ट में सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को दो लिखित परीक्षा देनी होगी और साथ में मेडिकल प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा.
महत्वपूर्ण तारीख
कैंडिडेट्स 27 जनवरी से 26 फरवरी के बीच इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख 26 फरवरी है.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद 1896
रेगुलर एक्जीक्यूटिव - 49 पोस्ट
रेगुलर नॉन एक्जीक्यूटिव - 1523 पोस्ट
एग्जीक्यूटिव पोस्ट ऑन कॉन्ट्रैक्ट बेस - 92 पोस्ट
नॉन एक्जीक्यूटिव पोस्ट ऑन कॉन्ट्रैक्ट बेस - 232 पोस्ट
उम्र सीमा
इन सभी पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ग्रेजुएट, गेट क्वालीफाईड और डिप्लोमा की डिग्री हासिल किए हुए छात्र जॉब इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं.