Delhi Police Constable Recruitment 2021: दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल एंड्योरेंस, मेजरमेंट टेस्ट (PE, MT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा क्वालिफाई की थी वे  फिजिकल एंड्योरेंस, मेजरमेंट टेस्ट (PE, MT) के लिए एडमिट कार्ड दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 


PE-MT 28 जून से 26 जुलाई  2021 तक किया जाएगा शेड्यूल
दिल्ली पुलिस PE-MT 28 जून से 26 जुलाई  2021 तक अलग-अलग तारीखों और केंद्र पर कुल 67740 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जाने वाला है. केवल उन्हीं उम्मीदवारों को फिजिकल एन्ड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा पास की है.


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल  रिक्रूटमेंट 2021 PE- MT एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
1-दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in  पर जाएं.
2-होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' टैब पर क्लिक करें.
3-लिंक ‘एडमिट कार्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (EXE.)मेल एंड फीमेल इन दिल्ली पुलिस-2020 पर क्लिक करें
4- अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड एंटर करें.
5-इसके बाद दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


5 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए सितंबर 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत मेल कांस्टेबल  एग्जीक्यूटिव के 3902 पद और फीमेल कांस्टेबल  एग्जीक्यूटिव के 1934 पदों पर भर्ती की जानी है. इन भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा परिणाम की घोषणा 15 मार्च 2021 को की गई थी.


ये भी पढ़ें


क्या दिल्ली में जल्द खुलेंगे स्कूल? जानिए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने इस पर क्या कहा


UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 25 जून तक बढ़ी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI