Delhi Police Constable Bharti 2023 Registration Underway: दिल्ली पुलिस ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल के 7 हजार से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इनके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस काफी समय से चल रहा है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए अगर इच्छुक और योग्य होने के बावजूद किसी वजह से आपने अभी तक फॉर्म न भरा हो तो अब भर दें. दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल की इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं, समय कम है इसलिए देर न करें.


जानिए इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल



  • दिल्ली पुलिस के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – delhipolice.gov.in.

  • वैकेंसी डिटेल की बात करें तो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7547 पद भरे जाएंगे. इनमें से 5056 पद पुरुषों के लिए और 2491 पद महिलाओं के लिए हैं.

  • इन वैकेंसी के लिए सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा.

  • सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. ये नवंबर-दिसंबर 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी.

  • एग्जाम डेट है 14, 16, 20, 21, 22, 23, 28, 29, 30 नवंबर 2023 और 1, 4, 5 दिसंबर 2023.

  • ये पद कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) के हैं और आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो.

  • इनके लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है. इसके अलावा कुछ फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट भी पास करने होंगे.

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा.

  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है.

  • सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को महीने के 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

  • अन्य डिटेल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन में नहीं लगता था पढ़ाई में मन फिर कैसे क्लियर की अनुराग ने UPSC परीक्षा? जानते हैं. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI