दिल्ली पुलिस ने साल बीतते - बीतते युवाओं को कैरियर बनाने और अच्छा पैसा कमाने का एक बढ़िया मौका दिया है. दिल्ली पुलिस में 649 हेड कांस्टेबल पोस्ट्स के लिये भर्तियां निकली हैं. अगर चयन होता है तो महीने की अच्छी सैलरी के साथ ही केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को समय - समय पर मिलने वाली सभी सुविधाएं भी चयनित उम्मीदवारों को मिलेंगी. तो अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य हैं और आपको इस क्षेत्र में रुचि है तो आवेदन करने में देर न करें. इन पोस्ट्स के अंतर्गत ग्रुप सी में वायरलेस ऑपरेटर, टेली ऑपरेटर प्रिंटर के लिए चयन किया जाएगा. आवेदन दिल्ली पुलिस की वेबसाइट delhipolice.nic.in पर 28 दिसंबर 2019 से आरंभ होंगे. याद रहे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2020 है. लास्ट डेट आने के पहले आवेदन कर दें.


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने 10 + 2 पैटर्न से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास की हो. साथ ही ये भी जरूरी है कि उसके विषय साइंस और मैथ्स रहे हों. इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने मेकैनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) लिया है, वे भी आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं.


अगर आयु सीमा की बात करें तो सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिये न्यूनमत आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गयी है. याद रहे कि उम्मीदवार के 27 वर्ष पूरे नहीं होने चाहिए. उम्र की गणना 01 जुलाई 2019 से की जाएगी. हालांकि आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार, खिलाड़ी और एक्स सर्विसमैन आदि को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


अगर आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य कैटेगरी को आवेदन के लिये 100 रुपये शुल्क देना है. यह पेमेंट आनलाइन ही किया जा सकता है. एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.


वैकेंसीज की संख्या –


कुल 649 वैकेंसीज में से हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ, टीपीओ) पुरुष उम्मीदवारों के लिये 392 पोस्ट्स हैं. और 43 वैकेंसीज डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स के लिए सुरक्षित रखी गयी हैं. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ, टीपीओ) महिला उम्मीदवारों के लिये 193 वैकेंसीज हैं और 21 वैकेंसी डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स के लिए हैं.


परीक्षा प्रारूप –


जहां तक परीक्षा प्रारूप की बात है तो सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को फिजिकल इंड्योरेंस और मेजरमेंट्स टेस्ट्स (पीई एंड एमटी), ट्रेड टेस्ट तथा टेस्ट ऑफ़ प्रोफिसिएंसी इन कंप्यूटर ऑपरेशन्स भी पास करना होगा. इन चरणों को पास करने के बाद ही उम्मीदवार का चयन फाइनल होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI