नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की आधिकारिक साइट delhipolice.nic.in के माध्यम से इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2019 है. इस भर्ती के जरिए हेड कॉन्स्टेबल के 649 पद भरे जाएंगे.


Delhi Police Head Constable posts Important Dates: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पद महत्वपूर्ण तारीख


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 28 दिसंबर, 2019
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जनवरी, 2020


दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पद के लिए पात्रता, मानदंड, शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा


उम्मीदवारों को विज्ञान और गणित के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए. मैकेनिक–कम–ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) रखने वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


पद के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100/ - रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/ भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अधिक विवरणों के लिए, उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.


दिल्ली पुलिस 649 हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2020


हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO) - पुरुष (ओपन) - 392 पद (विभागीय उम्मीदवारों के लिए 43 रिक्तियां)
हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) - महिला (ओपन) - 193 पद (विभागीय उम्मीदवारों के लिए 21 रिक्तियां)


उम्मीदवारों लेटेस्ट अपडेट्स के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in लगातार चेक करते रहें. ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.