Delhi Police SI Paper 2 Result : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के पेपर 2 में मिलें अंक जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से किया गया था. ऐसे में जो अभ्यर्थी दिल्ली पुलिस, CAPFs में सब-इंस्पेक्टर और CISF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए पेपर 2 में शामिल हुए थे वो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in पर अपने अंक चेक कर सकते हैं.


बता दें कि दिल्ली पुलिस SI भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का रिजल्ट 3 सितंबर 2021 को जारी किया गया था. अब परीक्षा के पेपर 2 में मिले अंक जारी किए गए हैं. ऐसे में अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं. ये अंक आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in पर 18 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इसके बाद इसे यहां से हटा लिया जाएगा.  


इन स्टेप्स से चेक करें अंक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
लॉग इन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.
अब लॉग इन डैशबोर्ड पर अंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपके अंक आ जाएंगे.
अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट कर लें.


यह भी पढ़ेंः RSMSSB Exam Dates 2021: फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की, यहां देखें शेड्यूल


IBPS PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी, 20 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन


KEAM 2nd Allotment 2021: केईएएम 2nd अलॉटमेंट परिणाम आज घोषित होने की संभावना, ऐसे करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI