India Post Office Gramin Dak Sewak Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग के भर्ती पोस्टल पर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली पोस्टल सर्किल के स्पोर्ट्स कोटा के तहत एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन पोस्टल रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवदेन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2021 है. आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 221 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. वे सभी कैंडिडेट्स जो 10वीं कक्षा पास है, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी.
इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
- भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- खुद को रजिस्टर्ड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन पत्र भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अपना आवेदन पत्र सब्मिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 1 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 नवंबर 2021
पोस्टल असिस्टेंट - 72 पद
पोस्टमैन - 90 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ - 59 पद
शैक्षणिक योग्यता
भारतीय डाक में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होने चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
DDC Group C Exam 2021 Date: ग्रुप C 2021 एग्जाम की तारीख घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI