राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के तहत 5 हजार युवाओं को हेल्थ असिस्टेंट या कम्यूनिटी नर्सिग असिस्टेंट के रूप में ट्रेनिंग देगी. गौरतलब है कि  इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 17 जून 2021 यानी आज से शुरू हो गया है. ट्रेनिंग प्रोग्राम 28 जून से 500 उम्मीदवारों के बैच में शुरू किया जाएगा.


दिल्ली हेल्थ असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2021- महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 17 जून 2021


ट्रेनिंग की तारीख शुरू - 28 जून 2021


वैकेंसी डिटेल्स


कुल पद - 5000


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा- 18 वर्ष से अधिक आयु के 12वीं पास उम्मीदवार हेल्थ असिस्टेंट बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली मेडिकल हेल्थ असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट delhi.gov.inपर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.


फर्स्ट-कम-फर्स्ट के आधार पर होगी भर्ती


दिल्ली मेडिकल हेल्थ असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2021 पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी और 5000 युवाओं को नर्सिंग, पैरामेडिक्स, लाइफ सेविंग, फर्स्ट एज और होम केयर में प्रशिक्षित किया जाएगाय


शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण 28 जून 2021 से दो सप्ताह के लिए शुरू होगा. प्रत्येक बैच में 500 उम्मीदवार होंगे.


काम के दिनों के हिसाब से किया जाएगा भुगतान


बता दें कि ये प्रोफेशनल्स अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों की मदद करेंगे. महामारी की तीसरी लहर के दौरान जब भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगीइन्हें ड्यूटी के लिए बुलाया जाएगा और जितने दिन वे काम करेंगे उसके हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


IT सेक्टर में नौकरियों पर संकट, 2022 तक 30 लाख लोग हो जाएंगे बेरोज


Corona Lockdown: भारत में कब खुलेंगे स्कूल-कालेज? जानें अलग-अलग राज्यों की स्थिति


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI