Delhi University Assistant Professor Recruitment 2023 Last Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कुछ समय पहले वैकेंसी निकली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है. इसलिए वे कैंडिडे्टस जो अब तक इन पद के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2023 है. जानते हैं इन वैकेंसी से जुड़े जरूरी डिटेल
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 109 पद पर भर्ती की जाएगी.
- ये पद असिस्टेंट प्रोफेसर के है और अलग-अलग विषयों के लिए निकाले गए हैं.
- इन भर्तियों के लिए आवेदन 25 फरवरी से चल रहे हैं और दो दिन में आवेदन की लास्ट डेट आने वाली है.
- इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - colrec.uod.ac.in.
- इन भर्तियों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी डिटेल में पाने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - du.ac.in, maitreyi.ac.in.
- एक वेबसाइट डीयू की यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी की है और दूसरी मैत्रेयी कॉलेज की.
- जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
- इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास पोस्टग्रेजुएट, पीएचडी या समकक्ष डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए. डिटेल नोटिस में चेक कर सकते हैं.
- सैलरी 7th पे कमीशन के नियमों के हिसाब से मिलेगी.
- इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन उनके अंकों के आधार पर तैयार मेरिट के बेसिस पर होगा. यानी स्क्रीनिंग कमेटी चयन करेगी.
यह भी पढ़ें: UPSC CAPF इंटरव्यू शेड्यूल जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI