DU Kalindi College Bharti Last Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कलिंदी कॉलेज ने कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे उम्मीदवार जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. कल यानी 26 दिसंबर 2022 दिन सोमवार के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. इन रिक्तियों के लिए विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में 10 दिसंबर के दिन प्रकाशित हुआ था. लास्ट डेट विज्ञापन प्रकाशित होने के दो हफ्ते के अंदर है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - colrec.uod.ac.in. जबकि इन रिक्तियों के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए डीयू की वेबसाइट है - du.ac.in और कलिंदी कॉलेज की वेबसाइट है - kalindi.college.in
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 142 पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है.
बॉटनी – 9 पद
केमिस्ट्री – 11 पद
कॉमर्स – 4 पद
कंप्यूटर साइंस – 10 पद
इकोनॉमिक्स – 11 पद
इंग्लिश – 14 पद
जर्नलिज्म – 6 पद
एनवायरमेंटल साइंस – 3
जियोग्राफी – 13 पद
हिंदी – 12 पद
हिस्ट्री – 9 पद
मैथ्स – 11 पद
म्यूजिक – 1 पद
फिजिक्स – 7 पद
पॉलिटिकल साइंस – 6
संस्कृत – 6 पद
जुलॉजी – 7 पद
मिलेगी अच्छी सैलरी
इन पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को एकेडमिक पे लेवल 10 के मुताबिक महीने के 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो डीयू की इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है.
डिटेल्स जानने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: DU में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI