नई दिल्ली: Delhi State Cancer Institute Job Notification 2020: दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (डीएससीआई) ने सहायक प्रोफेसर पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये आवेदन 19 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिये हैं. इनके लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2020 है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आवेदन केवल आफलाइन ही किये जा सकते हैं.
वैकेंसी विवरण –
डीएससीआई में वैकेंसी विभिन्न विभागों में निकली हैं. वैकेंसी और उनके विभागों की सूची इस प्रकार है.
असिस्टेंट प्रोफेसर क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी / रेडियोथेरेपी- 04 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जिकल ऑन्कोलॉजी - 04 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर ऑन्को-एनेस्थीसिया - 02 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूक्लियर मेडिसिन - 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर ऑन्को इमेजिंग / रेडियो डायग्नोसिस - 03 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर इंटेंसिव एंड क्रिटिकल केयर - 03 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक -01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर हेमेटो ऑन्कोलॉजी / मेडिकल ऑन्कोलॉजी - 01 पद
अगर आयु सीमा की बात करें तो इन सभी पदों के लिये आयु सीमा 50 वर्ष है.
शैक्षिक योग्यता -
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि आवेदक ने संबंधित क्षेत्र में परास्नातक किया हो. या उसके समकक्ष कोई दूसरी डिग्री ली हो. रेडियोथेरेपी पदों के लिये उम्मीदवार को कुछ और अहर्ताएं पूरी करनी होंगी. विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट पर आपको हर पद के विषय में अलग से शैक्षिक योग्यता पता चल जाएगी. वेबसाइट का पता है – www.dsci.nic.in/career.html
कैसे करें आवेदन –
इन पदों के लिये आवेदन केवल आफलाइन ही किये जा सकते हैं. वेबससाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें और सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाकर भर दें. सभी जरूरी जानकारियां सही से भरें. आवेदन शुल्क के रूप में 1100 रुपये देने हैं. यह राशि डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देनी होगी. अप्लीकेशन के साथ डीडी लगाना न भूलें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI