Delhi DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई पद पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन करने की अंतिथ तिथि 27 अगस्त 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Delhi Government Job) के माध्यम से पीजीटी, टीजीटी, डिप्टी मैनेजर, एकाउंटेंट आदि के कुल 547 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन 28 जुलाई से हो रहे हैं.  


वैकेंसी डिटेल्स 
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 547 पद इसके माध्यम से भरे जाएंगे. जिनमें मैनेजर के 2, डिप्टी मैनेजर के 18, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर के 7, असिस्टेंट स्टोर कीपर के 5, टेलर मास्टर के 1, टीजीटी के 364, पीजीटी के 142, अकाउंटेंट के 1 एवं स्टोर अटेंडेंट के 6 पद भरे जाएंगे.


जानें आवेदन शुल्क 
सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है. जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और एक्स सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना है.


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.परीक्षा तारीख के विषय में कुछ दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा. 


जानें आवेदन करने का आसान तरीका



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी dsssb.delhi.gov.in पर.

  • यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स डालकर खुद को रजिस्टर करें.

  • लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जिस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके लिए आवेदन करें.

  • अगले स्टेप में एग्जामिनेशन फीस जमा करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.

  • इसके बाद इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें और पेज का प्रिंट निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.

  • लेटेस्ट अपडेट के लिए समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. 


​​Government Jobs 2022: असिस्टेंट ऑफिसर पद के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका आज, ऐसे करें आवेदन


​​High Court Jobs 2022: हाई कोर्ट में निकली बम्पर भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI