दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने बस ड्राइवर के पदों पर निकाली वैकेंसी
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) ने बस ड्राइवर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. दसवीं पास और हेवी ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
DTC Bus Driver Recruitment 2020: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी), दिल्ली सरकार ने बस ड्राइवर के पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि ये पद फिलहाल एक साल के कांट्रैक्ट के अंतर्गत निकले हैं लेकिन कैंडिडेट का कार्य संतोषप्रदक रहने पर इस टेन्योर को बढ़ाया जा सकता है.
इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में हो सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे अंतिम तिथि के पहले इन पदों के लिये आवेदन कर दें. हालांकि अंतिम तिथि आने में अभी काफी समय है क्योंकि इन पदों के लिये अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 है.
समय काफी है लेकिन बेहतर यही होगा कि कैंडिडेट अंतिम समय तक आवेदन के लिये इंतजार न करें और पहले ही एप्लीकेशन भेज दें.
न्यूनतम अर्हता –
डीटीसी बस ड्राइवर पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास की हो. इससे साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट के पास हेवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस भी हो.
ये दोनों योग्यताएं रखने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. अब बात करते हैं आयु सीमा की. इन पदों पर अप्लाई करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 50 वर्ष से अधिक न हो.
कैसे करें आवेदन –
डीटीसी बस ड्राइवर पदों के लिये आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में हो सकते हैं. इसके लिये कैंडिडेट अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी साथ में एप्लीकेशन किसी भी वर्किंग डे पर नीचे दिये पते पर भेज सकते हैं - दिल्ली परिवहन निगम, आईपी एस्टेट नई दिल्ली.
छुट्टी वाले दिन एप्लीकेशन जमा नहीं होंगे और सुबह दस बजे के बाद ही फॉर्म जमा किये जायेंगे. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिये डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.dtc.nic.in. यहां यह बताना भी जरूरी है कि वे कैंडिडेट जो किसी भी कारण से पहले डीटीसी बस ड्राइवर पदों के लिये ब्लैकलिस्ट किये गये हैं या नौकरी से निकाले गये हैं, उन्हें आवेदन करने की आज्ञा नहीं है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI