(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi University Recruitment 2022: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, 2 जुलाई तक करें आवदेन, जानें डिटेल्स
Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली विश्नविद्यालय (Delhi University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है.
Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली विश्नविद्यालय में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली विश्नविद्यालय (Delhi University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है. दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर 148 पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर है. विज्ञापन 11 जून को रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया था. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 148 पदों पर वैकेंसी की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों पर वैकेंसी: 148 पद
वनस्पति विज्ञानः 12 पद
अर्थशास्त्रः 6 पद
केमिस्ट्रीः 22 पद
कॉमर्सः 15 पद
हिंदीः 6 पद
अंग्रेजीः 11 पद
गणितः 12 पद
इतिहासः 12 पद
फिजिक्सः 27 पद
फिलॉसफीः 01 पद
संस्कृतः 03 पद
राजनीति विज्ञानः 07 पद
जूलॉजीः 11 पद
सांख्यिकीः 05 पद
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 फीसदी अंकों के साथ में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास में यूजीसी या सीएसआईआर नेट की भी योग्यता होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये भरना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिलाओं को आवेदन फीस में छूट दी गई है.
जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं.
- "Delhi University recruitment 2022" लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी भरें.
- जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, उन्हें सबमिट करें.
- आवेदन फीस का भुगतान करें.
- अब भरें फॉर्म को एक बार और चेक कर सबमिट कर लें.
- आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI