दिल्ली यूनिवर्सिटी में काम करने का एक सुनहरा मौका है. डीयू में 50 से अधिक गैर-शैक्षणिक श्रेणियों के 1145 पदों पर भर्ती निकली है. डीयू में भर्ती का जिम्मा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को सौंपा गया है. एनटीए ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है.


एनटीए डीयू भर्ती 2021 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट और दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है जोकि 16 मार्च 2021 तक चलेगी. वहीं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2021 की है.


पदों पर चयन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से आयोजित ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनैलिटी टेस्ट / इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


रिक्तियों का विवरण




  • जूनियर सहायक - 236

  • टेलीफोन ऑपरेटर - 08

  • सहायक - 80

  • आशुलिपिक/ स्टेनोग्राफर - 77

  • योग आयोजक - 01

  • वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक - 05

  • नर्स - 07

  • सहायक प्रबंधक गेस्ट हाउस - 01

  • जूनियर इंजीनियर सिविल - 05

  • जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल - 05

  • सहायक सुरक्षा अधिकारी - 04

  • वरिष्ठ सहायक - 45

  • हिंदी अनुवादक - 02

  • व्यक्तिगत सहायक - 09

  • प्रोफेशनल असिस्टेंट - 16

  • सामाजिक कार्यकर्ता - 03

  • फिजियोथेरेपिस्ट - 02

  • एक्स-रे तकनीशियन - 02

  • बागवानी विशेषज्ञ- 01

  • वरिष्ठ तकनीकी सहायक विभागीय - 58

  • सहायक अभिलेखागार - 01

  • खेल कोच - 01

  • सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट - 17

  • फार्मासिस्ट - 05

  • तकनीकी सहायक कंप्यूटर - 19

  • तकनीकी सहायक स्वास्थ्य केंद्र - 02

  • सांख्यिकीय सहायक - 02

  • तकनीकी सहायक विभागीय - 51

  • स्वच्छता निरीक्षक - 01

  • तबला वादक - 12

  • पखावज वादक - 01

  • सारंगी वादक - 02

  • वायलिन वादक - 02

  • मृदंगम वादक - 01

  • हारमोनियम वादन - 01

  • तानपुरा वादक - 04

  • प्रयोगशाला सहायक - 53

  • कार्य सहायक - 03

  • सहायक : स्टोर  - 02

  • सेल्समैन डीएचएमआई - 02

  • पुस्तकालय सहायक -05

  • निजी सचिव - 02

  • सुरक्षा अधिकारी - 01

  • जूनियर सहायक : स्टोर - 01

  • जूनियर वर्क असिस्टेंट (इंजीनियरिंग सर्विस) - 35

  • लाइब्रेरी अटेंडेंट - 109

  • स्वास्थ्य अटेंडेंट  - 18

  • प्रयोगशाला अटेंडेंट - 152

  • इंजीनियरिंग अटेंडेंट - 52

  • चिकित्सा अधिकारी - 15

  • सहायक रजिस्ट्रार – 06


प्रत्येक पद के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं. अधिक जानकारी के लिए recruitment.nta.nic.in पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


पीएम मोदी के वार पर राहुल गांधी का पलटवार, बोले- मछुआरों के लिए समर्पित मंत्रालय की मांग है


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI