नौकरी की तलाश में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती के तहत सहायक प्रोफेसर के 110 पदों को भरा जाएगा. जिसके तहत वनस्पति विज्ञान विभाग में 7 पद, रसायन विज्ञान विभाग में 14 पद, बंगाली विभाग में 2 पद,अर्थशास्त्र विभाग में 5 पद, वाणिज्य विभाग में 9 पद, कंप्यूटर विज्ञान विभाग में 1 पद, अंग्रेजी विभाग में 3 पद, भूगोल विभाग में 4 पदों को भरा जाना है.


नोटिफिकेशन के मुताबिक हिंदी विभाग में 7 पद, इतिहास विभाग में 4 पद,दर्शनशास्त्र विभाग में 1 पद, गणित विभाग में 11 पद, भौतिकी विभाग में 17 पद, राजनीति विज्ञान में 7 पद, संस्कृत विभाग में 4 पद, सांख्यिकी में 5 पद, उर्दू विभाग में 2 पद और जूलॉजी विभाग में 7 पदों को भर्ती की जानी है. इच्छुक अभ्यर्थी आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, वेतन से जुड़ी जानकारी के लिए किरोड़ीमल कॉलेज की आधिकारिक साइट kmc.du.ac.in पर जा सकते हैं.


इस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट kmc.du.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब दिल्ली विश्वविद्यालय सहायक प्रोफेसर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • चरण 4: इस के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.

  • चरण 5: अब सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें.

  • चरण 6: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.


2 लाख रुपये प्रतिमाह कमाना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, NHAI ने कई पदों पर निकाली वेकेंसी


SC Recruitment 2022: अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान है तो सुप्रीम कोर्ट में नौकरी के लिए करें आवेदन, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI