शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिये हिंदू कॉलेज, दिल्ली अच्छा अवसर लेकर आया है. योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित सभी मुख्य जानकारियां नीचे दी गई हैं.


कैसे करना है अप्लाई –


दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में आवेदन करने के लिये ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. कला, विज्ञान, फिजिकल एजुकेशन, सामाजिक विज्ञान, पत्रकारिता, भाषा इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में सहायक प्रोफेसर के 51 पद खाली हैं. आवेदक संज्ञान में रखें कि अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2019 है.


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक है. इसके साथ ही आवेदक के लिये जरूरी है कि उसने यूजीसी-सीएसआईआर द्वारा कराई जाने वाली नेट परीक्षा पास की हो. इस विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये नीचे दी वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.


http://www.hinducollege.ac.in/


इसके साथ ही निम्नलिखित वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.


https://colrec.du.ac.in


आवेदकों को बताया जा रहा है कि कोई भी प्रक्रिया करने से पहले, वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी हासिल कर लें.


हिंदू कॉलेज –


हिंदू कॉलेज देश के कुछ प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में एक माना जाता है. इसकी स्थापना सन् 1899 में हुई थी, उस समय दिल्ली यूनिवर्सिटी नहीं बनी थी, इसलिये यह कालेज पंजाब यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता था.


सबसे पुराने शिक्षा संस्थानों में से एक यह कॉलेज NAAC द्वाराA+ ग्रेड में मान्यता प्राप्त है. कॉलेज  की विरासत बरसों पुरानी है. कॉलेज के अंदर विभिन्न विषयों के 15 विभाग हैं. हिंदू कॉलेज को विभिन्न संस्थानों द्वारा आल इंडिया रैंकिंग में भी उच्च स्थान ही प्राप्त होता है. यह दस श्रेष्ठ कालेजों की सूची से सात सालों में नीचे नहीं आया.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI