Delhi University Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के देशबंधु कॉलेज (Deshbandhu College) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक कॉलेज में 40 गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार देशबंधु कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट deshbandhucollege.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट dunt.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख रोजगार समाचार में इस भर्ती से जुड़े विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन है. यह विज्ञापन 20 अगस्त को रोजगार समाचार पर प्रकाशित हुआ है.


Delhi University Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए देशबंधु कॉलेज में 40 गैर शिक्षण पद भरे जाएंगे.


Delhi University Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


Delhi University Recruitment 2022: इस प्रकार करें आवेदन



  • स्टेप 1: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dunt.uod.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार साइन इन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करें.

  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


​MPPSC Admit Card: MPPSC ने जारी किए वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


​​UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल ने निकाली 416 पद पर भर्ती, ग्रेजुएट उम्मीदवार जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI