Delhi University Jobs 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया था. जिसके अनुसार डीयू में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 तय की गई है। उम्मीदवार इस अभियान के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण



  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 35 पद

  • डिप्टी लाइब्रेरियन: 08 पद

  • डिप्टी रजिस्ट्रार: 05  पद

  • कानूनी सहायक: 02 पद

  • संयुक्त निदेशक, हिंदी माध्यम कार्यान्वयन निदेशालय (डीएचएम): 02 पद

  • सहायक निदेशक - शारीरिक शिक्षा: 02  पद

  • पशु चिकित्सक: 01 पद

  • हिंदी अधिकारी: 01 पद

  • कनिष्ठ सहायक (रूसी): 01 पद


जरूरी शैक्षिक योग्यता


भर्ती अभियान के तहत डिप्टी लाइब्रेरियन के पद के लिए आवेदन करने वालों उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस/सूचना विज्ञान/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में 55 प्रतिशत अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होनी जरूरी है। वहीं, हिंदी अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री पास होना चाहिए। जबकि डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए मास्टर डिग्री होनी जरूरी है.


इतना देना होगा आवेदन का शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, महिला/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये देने होंगे। उधर एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है.


ऐसे करें आवेदन  



  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।

  2. अब उम्मीदावर होमपेज पर भर्ती टैब पर क्लिक करें।

  3. फिर उम्मीदवार संबंधित नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.  

  4. अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें.

  5. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  6. फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  7. अब अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  8. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  9. फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

  10. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- असिस्टेंट मैनेजर के बम्पर पद पर निकली वैकेंसी, इस दिन से पहले करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI