Delhi University Recruitment 2022: अगर आप दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट rlacollege.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 73 पदों पर भर्ती की जाएगी.

  


महत्वपूर्ण तिथि 


रामलाल आनंद कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2022 है. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स 


इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 73 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इस भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 


इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री. अगर ग्रेडिंग सिस्टम से मास्टर्स डिग्री हो तो 55 अंकों के समकक्ष ग्रेड होना चाहिए.  वहीं, विदेश से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है. 


आवेदन शुल्क


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है. 


जानें सैलरी डिटेल्स 


असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 57,700 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


DU Recruitment 2022: डीयू के इस कॉलेज में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, एक क्लिक में जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर नौकरियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI