दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज द्वारा नॉन टीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई थी, जो आज समाप्त हो रही है. इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की आधिकारिक साइट ss.du.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


डीयू भर्ती रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान 30 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें से 1 रिक्ति प्रशासनिक, सीनियर पीए के पद के लिए है. प्रधान अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, व्यावसायिक सहायक, असिस्टेंट (कंप्यूटर), सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लेबोरेटरी असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, लेबोरेटरी अटेंडेंट के पदों पर भर्ती की जानी है.


डीयू भर्ती आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. वहीं, PwBD / महिला उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.


इस प्रकार करें आवेदन



  • चरण 1: आवेदक स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ss.du.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होमपेज पर घोषणा अनुभाग पर 'गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के लिए लिंक' पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद अभ्यर्थी की स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.

  • चरण 4: इस पर रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.

  • चरण 5: अब पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

  • चरण 6: फिर सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.


​​आठ असफलताओं के बाद भी बाला ने नहीं मानी हार और पास की UPSC परीक्षा, ऐसे बने IAS


​​मेट्रो में नौकरी का सुनहरा मौका, 2 लाख मिलेगी सैलरी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI