Delhi University Placement Drive 2022 : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) 24 सितंबर को छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेगा. छात्रों को पंजीकरण करवाने के लिए कल यानी 23 सितंबर आखिरी तारीख है. उम्मीदवार प्लेसमेंट ड्राइव के लिए डीयू की आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों में शामिल हैं- मैक्सिकस, कन्वर्जेंस, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, रैंडस्टैड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टीम लीज और टाई एजेंट आदि. इंटरव्यू सम्मेलन केंद्र, उत्तरी परिसर, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली -110007 में आयोजित किया जाएगा. 


उम्मीदवार जो प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आवेदन या पंजीकरण करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान तरीका का पालन करके डीयू की आधिकारिक साइट के माध्यम से कर सकते हैं. 


प्लेसमेंट ड्राइव के लिए  जानें कैसे करें आवेदन 
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in. पर जाएं.
स्टेप 2- न्यूज सेक्शन पर उम्मीदवारों को प्लेसमेंट ड्राइव नोटिस मिलेगा.
स्टेप 3- उस पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4-आवेदन लिंक खोला जाएगा और उम्मीदवारों को आवश्यक डिटेल्स दर्ज करना होगा.
स्टेप 5- सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. 


डीयू पीजी एंट्रेस टेस्ट की तारीखों का ऐलान
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने साल 2022-23 के लिए स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. NTA के द्वारा परीक्षा 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा केंद्रों और प्रवेश पत्र की तारीखों का बाद में ऐलान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बंपर भर्ती,  ऐसे करें आवेदन, सैलरी मिलेगी 60 हजार


कर्मचारियों के लिए इस कंपनी ने किया 11 दिन की छुट्टी का ऐलान, ना सैलरी कटेगी और ना बॉस फोन करेगा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI