Delhi University Bharti 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के जाकिर हुसैन कॉलेज (Zakir Husain College DU Bharti 2022) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर वैकेंसी की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 55 पदों  पर भर्तियां की जाएगी. 


इम्प्लॉयमेंट न्यूजपेपर में दी जानकारी के मुताबिक ज़ाकिर हुसैन कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों (Delhi University Zakir Husain College Evening Assistant Professor Recruitment 2022) पर विज्ञापन प्रकाशित होने के दो हफ्ते के अंदर आवेदन करना है. इस हिसाब से 25 जुलाई 2022 तक इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है.


वैकेंसी डिटेल्स 
जाकिर हुसैन कॉलेज में निकले कुल 55 पदों में से 18 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं. एससी वर्ग के लिए 9 पद, एसटी वर्ग के लिए 4 पद, 13 पद ओबीसी श्रेणी के लिए, 2 पद पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए और 9 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए हैं. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


जानें आवेदन शुल्क 
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. 


​​JSSC Admit Card 2022: नर्स भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा


JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI