छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तारीख (Last Date) तक आवेदन कर सकते हैं. डेंटल सर्जन के 237 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है.


आपको बता दें कि एमपीपीएससी यानी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन के 193 पदों और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन के 44 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सीजीपीएससी डेंटल सर्जन रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है. वहीं एमपीपीएससी डेंटल सर्जन रिक्रूटमेंट 2022 के लिए उम्मीदवार 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीपीएससी की साइट (Site) mppsc.nic.in और सीजीपीससी की आधिकारिक साइट (Official Site) psc.cg.gov.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन (Notification) को चेक कर सकते है.


इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस की डिग्री होनी अनिवार्य है और साथ ही उम्मीदवार का पंजीकरण राज्य दंत चिकित्सा परिषद में भी होना चाहिए. एमपीपीएससी डेंटल सर्जन वेकेंसी 2022 के लिए उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, सीजीपीएससी डेंटल सर्जन वेकेंसी 2022 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (Written Exam & Interview) के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


​सक्सेस फुल बिजनेस मैन और Shark Tank India के Judges के बारे में यहां जानें...


​हाईकोर्ट में निकली बम्पर पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएशन पास जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI