Deputy Commissioner Sonitpur Junior Assistant Recruitment: असम राज्य के सोनितपुर जिले के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में 28 जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है. इन पदों पर अभ्यर्थी अपना आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही सबमिट कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2020 है.
कुल रिक्तियों की संख्या- 28 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि -26 दिसम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -14 जनवरी 2020
पदों की जानकारी.
- डिप्टी कमिश्नर, सोनितपुर,तेजपुर कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट के 25 पद हैं जिनमें से 05 पद अनारक्षित, 03 पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित, 06 पद एसटी (पी) वर्ग के लिए आरक्षित, 04 पद एसटी (एच) वर्ग के लिए आरक्षित, जबकि 07 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है.
- कमिश्नर, नार्थ असम डिवीज़न तेजपुर कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट के 03 पद हैं जिनमें से 02 पद अनारक्षित, जबकि 01 पद एस टी (पी) वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.
नोट: इन पदों पर अन्य आरक्षण से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विज्ञापन का अवलोकन करें.
पात्रता मापदण्ड:
शैक्षिक योग्यता :
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान अथवा कॉमर्स में स्नातक अथवा इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवीणता. +किसी सरकारी मानता प्राप्त संसथान से 06 माह का डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन.
आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु की गणना 01 जनवरी 2019 से की जाएगी.
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 44 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
नोट: अधिकतम आयु में छूट सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क: आवेदक विज्ञापन का अवलोकन करें.
चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी.
वेतनमान: पे बैंड -14000 से 60500 तथा ग्रेड पे -6200.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI