Covid महामारी के बावजूद UGI प्रयागराज के छात्रों को मिल रहे मल्टीनेशनल कंपनियों के जॉब ऑफर, 16 छात्रों को Accenture में मिली जॉब
कोविड महामारी के बावजूद यूजीआई प्रयागराज के छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों से अच्छे पैकेज पर जॉब ऑफर मिल रहे हैं. बता दें कि UGI में चल रहे एक ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में, संस्थान के 16 स्टूडेंट्स को आयरिश मूल की मल्टीनेशनल कंपनी एक्सेंचर ने 4.5 से 6.5 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर सेलेक्ट किया है.
कोविड-19 महामारी के समय में जब बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई है तो वही यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (UGI) प्रयागराज के छात्र अपने लिए नए रास्ते बना रहे हैं. आपदा काल में भी यूजीआई के छात्रो को आईबीएम, इंफोसिस, टीसीएल जैसी प्रतिष्ठित फर्मों से नौकरी के अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. दरअसल UGI में चल रहे एक ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में, संस्थान के 16 स्टूडेंट्स को आयरिश मूल की मल्टीनेशनल कंपनी एक्सेंचर ने 4.5 से 6.5 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर सेलेक्ट किया है.
इंस्टीट्यूट छात्रों को दे रहा नेशनल-इंटरनेशनल लेवल की एजुकेशन
स्टूडेंट्स के सेलेक्शन पर खुशी जाहिर करते हुए यूजीआई के हेड, कॉरपोरेट रिलेशन, प्रयागराज दिव्या बरटारिया ने कहा, “यह वास्तव में गर्व के साथ-साथ संतुष्टि का विषय है कि ऐसे समय में जब लाखों लोगों ने कोविड -19 महामारी के कारण अपनी नौकरी खो दी है तो यूजीआई के छात्रों को अच्छी नौकरी के ऑफर मिल रहे हैं और वह भी अंतरराष्ट्रीय फर्मों से आकर्षक पैकेज पर.” उन्होंने ये भी कहा कि यह शिक्षा की गुणवत्ता से ही संभव हो पाया है जो इंस्टीट्यूट अपने छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की फर्मों की आवश्यकता और आवश्यकताओं के अनुसार प्रदान कर रहा है.
यूसीईआर, यूसीईएम और यूआईटी के छात्रों का हुआ सेलेक्शन
वहीं यूजीआई के पीआरओ राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कुल 16 छात्रों में से 10 छात्रों का चयन यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (यूसीईआर) से, चार यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) से और दो यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूसीईएम) से किए गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि यूसीईआर के सभी 10 छात्रों का चयन एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI